Wednesday, August 6News That Matters

व्यापारी संगठनों ने पीएम मोदी से प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की कि मांग ,अधिकारियों पर लगे आरोप|

व्यापारी संगठनों ने पीएम मोदी से प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की कि मांग, अधिकारियों पर लगे आरोप|

राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर 2017 में स्मार्ट सिटी परियोजना की शुरुआत की गई थी। परियोजना के तहत एक हजार करोड़ रुपये खर्च करके शहरियों को सीवर लाइन, स्मार्ट रोड, स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट टॉयलेट, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट समेत कई चीजें मुहैया कराई जानी थी।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी के विभिन्न इलाकों में कराए जा रहे दर्जन भर से अधिक बड़े निर्माण कार्यों में हो रही देरी के साथ ही उनकी गुणवत्ता का मामला पीएमओ तक पहुंच गया है। राजधानी के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए जा रहे तमाम निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

पीएमओ को भेजे गए पत्र में व्यापारियों ने कहा कि राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर 2017 में स्मार्ट सिटी परियोजना की शुरुआत की गई थी। परियोजना के तहत एक हजार करोड़ रुपये खर्च करके शहरियों को सीवर लाइन, स्मार्ट रोड, स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट टॉयलेट, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट समेत कई चीजें मुहैया कराई जानी थी।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/the-story-of-elizabeth-becoming-queen-is-amazing-and-exciting-read-what-is-the-special-connection-with-nainital/

इतना ही नहीं परियोजना के तहत राजधानी के पलटन बाजार का भी सौंदर्यीकरण होना था। लेकिन, पांच साल बाद भी यह सभी निर्माण कार्य आधे-अधूरे तो पड़े ही हैं। साथ ही इनकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं लग रही है। अधिकारियों की मिलीभगत से अनुभवहीन ठेकेदारों को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

व्यापारी संगठनों ने पीएम मोदी से प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर व्यापारियों ने सवाल उठाए हैं। इससे पूर्व पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े तमाम निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर व्यापारी संगठन धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन, इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *