देहरादून में नरेंद्र मोदी के दौरे पर ट्रैफिक प्लान जारी — सुबह 6 से शाम 4 बजे तक चिन्हित मार्ग बंद रहेंगे
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 नवंबर को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए दून पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा ताकि प्रधानमंत्री के काफिले की आवाजाही और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रहे।
एफआरआइ (Forest Research Institute) के आसपास के क्षेत्र को “जीरो ज़ोन” घोषित किया गया है। यहां किसी भी सामान्य वाहन की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आम जनता से अपील की गई है कि वे इन मार्गों से बचकर वैकल्पिक रूटों का इस्तेमाल करें। शहर में आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, जहां से लोगों को शटल और इलेक्ट्रिक बसों के जरिए समारोह स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह रोका जाएगा। ट्रैफिक पुलिस और स्वयंसेवक पूरे दिन तैनात रहेंगे ताकि किसी तरह की जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे सहयोग करें और अनावश्यक रूप से बंद क्षेत्रों में न जाएं।