Wednesday, April 16News That Matters

उद्यम सिंह नगर- मामूली बात पर कर दिया कांड; पड़ोसी के एक कुत्ते को मारी गोली, दूसरे पर चढ़ा दी कार!

उद्यम सिंह नगर- मामूली बात पर कर दिया कांड; पड़ोसी के एक कुत्ते को मारी गोली, दूसरे पर चढ़ा दी कार!

ड़ोस में रहने वाला जितेंद्र सिंह अपनी कार से आया और उनके एक कुत्ते को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसने फीमेल डॉग पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पवन सिंह कुंवर
काशीपुर. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने जरा सी बात पर पड़ोसी के एक कुत्ते को गोली मार दी और दूसरे पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना में एक कुत्ते की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं, आरोपी ने कुत्तों के मालिक को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में रिपोर्ट कराई, तो वह उसे जान से मार देगा. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटनाकुंडा थाना क्षेत्र की है. पिस्तोरा डाक करनपुर निवासी बूटा सिंह ने कुंडा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे उनके दोनों पालतू डॉग (नर एवं मादा) उनके घर के बाहर गेट पर टहल रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला जितेंद्र सिंह अपनी कार से आया और उनके एक कुत्ते को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसने फीमेल डॉग पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पीड़ित ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा घर से बाहर आया, तो जितेंद्र गाड़ी लेकर वहां से भाग गया. इंसानियत को झकझोर देने वाली यह वारदात घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. उन्होंने बताया कि जितेंद्र ने कुछ समय बाद उनके बेटे सुरजीत सिंह को फोन किया और धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट कराई, तो वह उसे जान से मार देगा. आगे की सोच लेना.

कुंडा थाना निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने इस बारे में बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा 428, 506 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत जितेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कुत्ते को मारने में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की मानें तो जितेंद्र की बेटी कहीं जा रही थी. इस दौरान वह कुत्तों से डरकर भागी, तो शायद गिर गई और और उसके हाथ में खरोंच आ गई. बेटी को चोट लगी देख जितेंद्र आग बबूला हो गया और फिर उसने इस घटना को अंजाम दे डाला.

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके दोनों डॉग भोटिया नस्ल के हैं. उन्होंने दोनों को परिवार के सदस्य की तरह पाला. उनके पड़ोसी ने दोनों पर अचानक ही हमला कर दिया. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *