जब पत्नी गौरी से हो गया किंग खान का झगड़ा, बोले- बंद करो शॉपिंग, |
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान का अंदाज सबसे जुदा है। बादशाह ने चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर कमबैक किया है। शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच किंग खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो काफी पुराना है। वीडियो में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान से फोन पर लड़ते नजर आए। शाहरुख और गौरी के बीच में बहसबाजी होती है, लेकिन यह मामला ज्यादा गंभीर नहीं, बल्कि एक क्यूट नोकझोंक का है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख गौरी से लड़ते दिखाई दिए। दोनों के बीच स्लीपिंग पैटर्न को लेकर बातचीत हो रही थी। वीडियो में किंग खान के साथ उनके दोस्त और फिल्म मेकर करण जौहर भी नजर आए। गौरी और शाहरुख के बीच हो रही इस लड़ाई को सुलझाने की वजह करण उसे और ज्यादा उलझाते दिखते हैं।वीडियो में शाहरुख गौरी से फोन पर बात करते नजर आए। वह कहते हैं कि गौरी तुम इस बात को छोड़ दे तो बेहतर होगा। तुम मुझे इतने साल से जानती हो और फिर भी मेरे स्लीपिंग पैटर्न पर बात कर रही हो। गौरी तुम रिलैक्स करो यार। किंग खान आगे कहते है कि गौरी मैं 44 साल का हो गया हूं और मैं इतना तो हैंडल कर सकता हूं। शाहरुख गौरी की इस बातचीत में करण भी कूद पड़ते हैं। शाहरुख बोलते हैं, ‘करण कह रहा है कि तुम्हारी सारी टेंशन फेक है।’
इसके बाद किंग खान कहते है कि गौरी तुम मेरी इकनॉमिक सिचुएशन जानती हो, इसलिए तुम शॉपिंग कम करो। शाहरुख करण का नाम लेते हुए कहते हैं कि करण बोल रहा है कि गौरी शॉपिंग बंद करो। शाहरुख खान और गौरी खान बी टाउन के क्यूट कपल में से एक हैं। दोनों के बीच फोन पर हो रही मीठी नोक-झोंक पर गौरी खान कैसे रिएक्ट कर रही थीं, ये तो नहीं पता, लेकिन फैंस को इनकी यह प्यारी तकरार काफी पसंद आ रही है। किंग खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि शाहरुख और गौरी 32 साल से एक साथ हैं और दोनों के बीच काफी गहरा प्यार है। दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिलती है। शाहरुख कितने भी बिजी हो, लेकिन अपनी फैमिली को समय देना नहीं भूलते है। किंग खान अपने परिवार को बहुत महत्व देते हैं। बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ से कमबैक किया है। ‘पठान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 875 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है।
उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |