Fri. Nov 22nd, 2024

‘फ्लावर से फायर’ बनकर उभरे पुष्कर सिंह धामी तो सतपाल महाराज ही उत्तराखंड के असल ‘महाराज’

'फ्लावर से फायर' बनकर उभरे पुष्कर सिंह धामी तो सतपाल महाराज ही उत्तराखंड के असल 'महाराज' |

'फ्लावर से फायर' बनकर उभरे पुष्कर सिंह धामी तो सतपाल महाराज ही उत्तराखंड के असल 'महाराज' |

‘फ्लावर से फायर’ बनकर उभरे पुष्कर सिंह धामी तो सतपाल महाराज ही उत्तराखंड के असल ‘महाराज’

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास गृह, राजस्व, सूचना सहित 21 मंत्रालय रखे हैं तो कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का भी सियासी कद बढ़ा है. दोनों ही नेताओं को पुराने मंत्रालय के साथ-साथ नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं.
उत्तराखंड में सरकार गठन के एक सप्ताह के बाद आखिरकार मंगलवार शाम मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव में अपनी सीट से हारने के बाद मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने अपने पास 21 मंत्रालय के साथ 23 विभाग रखे हैं जबकि पिछले कार्यकाल में उनके पास 12 मंत्रालय थे. वहीं, कैबिनेट मंत्री बने सतपाल महाराज के विभागों के साथ किसी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है. एक बार फिर से उन्हें सबसे पावरफुल मंत्रालय का जिम्मा मिला तो धन सिंह रावत का कद बढ़ा है. इस तरह धामी जहां ‘फ्लावर से फायर’ बनकर उभरे तो सतपाल ही उत्तराखंड के असल ‘महाराज’ साबित हुए हैं.

धामी ने पिछली बार से ज्यादा विभाग रखें अपने पास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के कामकाज का बंटवारा कर दिया है. आबकार ऊर्जा, पेयजल, श्रम, गृह, राजस्व, कार्मिक, राज्य संपत्ति, नियोजन, सूचना, न्याय, आपदा प्रबंधन, नगारिक उड्डयन समेत 21 मंत्रालय को धामी ने अपने पास रखा है पिछले कार्यकाल में उनके पास 12 मंत्रालय थे, लेकिन इस बार धामी ने जिस तरह से विकास कार्यों से जुड़े विभागों को अपने पास रखा है, उससे संदेश साफ है. धामी अब ‘नाइट वाचमैन’ के रूप में नहीं बल्कि लंबी पारी खेलने के लिए उतरे हैं.

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सत्ता में ताजपोशी जुलाई 2021 में हुई थी. उन्होंने सात महीने के पारी में बेहतर प्रदर्शन किया. वो अपनी सीट भले ही हार गए, लेकिन बीजेपी को सत्ता में वापसी कराकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें सत्ता की कमान देकर एक और मौका दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने अपने पास वो तमाम विभाग रखें हैं, जो सीधे जनता से जुड़े हुए हैं. उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर प्रहार करने को धामी ने सतर्कता सुराज, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जनसेवा विभाग अपने पास ही रखा है.

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *