Tuesday, July 1News That Matters

जब फीमेल फैन के लिए शाहरुख खान को बनाना पड़ा अक्षय कुमार, किस्सा पढ़कर छूट जाएगी हंसी |

जब फीमेल फैन के लिए शाहरुख खान को बनाना पड़ा अक्षय कुमार, किस्सा पढ़कर छूट जाएगी हंसी |

यह किस्सा खुद शाहरुख ने एक चैट शो के दौरान बताया था। उन्होंने बताया था कि कैसे एक फीमेल फैन के लिए वह अक्षय कुमार बन गए थे।

शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कमाल कर रही है। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे शाहरुख खान ने इस फिल्म से साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के असली किंग वही हैं। हाल में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। आज थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको शाहरुख खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं।

दरअसल, यह किस्सा खुद शाहरुख ने एक चैट शो के दौरान बताया था। उन्होंने बताया था कि कैसे एक फीमेल फैन के लिए वह अक्षय कुमार बन गए थे। चैट शो पर यह मजेदार किस्सा शेयर करते हुए शाहरुख ने बताया था कि एक बार वह एयपोर्ट पर थे, तभी एक फीमेल फैन उनके पास आई और फोटो और ऑटोग्राफ के लिए जिद करने लगी। शाहरुख ने उस महिला को समझाया कि बहुत देर हो चुकी है और उनकी फ्लाइट मिस हो जाएगी।

फिर भी वह महिला नहीं मानी और लगातार उनसे रिक्वेस्ट करती रही। शाहरुख ने इसके बाद जल्दी-जल्दी में चेक इन किया और फिर दोबारा उस महिला फैन के पास लौटकर उसे ऑटोग्राफ देने पहुंचे। इस दौरान महिला ने अभिनेता से कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर शाहरुख के भी होश उड़ गए। महिला ने कहा, ”मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं…आई लव यू अक्षय।”

शाहरुख की यह बात सुनकर चैट शो में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। फिर से उनसे पूछा गया कि तब उन्होंने आगे क्या किया। शाहरुख ने शो में बताया कि वह महिला का दिल नहीं तोड़ना चाहते थे, इस वजह से उन्होंने उस महिला को अक्षय कुमार के नाम से ही ऑटोग्राफ दे दिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो पठान के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद शाहरुख जल्द ही जवान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

उत्तराँचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *