Thursday, February 13News That Matters

कुशीनगर में एक शादी समारोह के दौरान हुए हादसे में कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की हुई मौत |

 

कुशीनगर में एक शादी समारोह के दौरान हुए हादसे में कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत हो गई. 10 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा कुशीनगरके नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ.

कुशीनगर में शादी की एक रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई. हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ. हादसे में 10 से ज्यादा महिलाओं के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. खबरों के मुताबिक, महिलाएं और लड़कियां शादी के कार्यक्रम में हल्दी की रस्म के लिए वहां पहुंची थीं
इसी दौरान भीड़ का दबाव ज्यादा होने से कुएं का स्लैब टूट गया. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और पीएम फंड से मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया गया है. फिलहाल नौरंगिया टोला गांव में मातम का माहौल है और एक साथ 13 अर्थी उठने की तैयारी की जा रही है.
परमेश्वर कुशवाहा ने कभी सपने में भी सोचा नहीं होगा कि लड़के के शादी के दिन इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी. नौरंगिया टोला गांव में शादी का जश्न का माहौल अचाअचानक मातम में तब्दील हो गया. बुधवार को हल्दी की रस्म शाम करीब 7.30 चल रही थी. महिलाएं गांव के एक कुएं के पास इकट्ठा थीं. कुछ महिलाएं कुएं के स्लैब पर बैठी थी.
करीब 8.30 अचानक कुएं का स्लैब भरभरा कर गिर गया और महिलाएं कुएं में गिर गईं. तुरंत हंगामा शुरू हो गया और पूरा गांव बचाव में जुट गया. रेस्क्यू में पूरा गांव रस्सी और सीढ़ियों के सहारे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा. इसके अलावा सेप्टिक टैंक से लगभग 9 टैंकर पानी बाहर निकाला गया. उसके बाद लाशें निकलनी शुरू हुई|

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्योरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *