Tuesday, July 1News That Matters

उत्तराखंड: प्रदेश में आज बदलेगा मौसम, उत्तरकाशी समेत इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड: प्रदेश में आज बदलेगा मौसम, उत्तरकाशी समेत इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने वाला है। इस बार कम बर्फबारी की मार झेल रहा उत्तराखंड अब मौसम में बदलाव के लिए तैयार है। उत्तराखंड में करीब दो माह बाद वर्षा-बर्फबारी की उम्मीद जगी है। बारिश से पहाड़े पर ठंड और बढ़ जाएगी ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्रों में दस्तक देने के आसार हैं। जिससे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा व हिमपात की संभावना है।

हालांकि, अगले कुछ दिन हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल के मैदानी हिस्सों में कोहरे का असर बना रह सकता है। कोहरे को लेकर भी विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है बीते दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दिन में चटख धूप खिल रही है, जिससे पारे में बढ़ोतरी हुई है हालांकि, सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है लोग कड़कड़ाती ठंड में अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मैदानों में कोहरे के कारण रेल व हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। देहरादून पहुंचने वाली फ्लाइट्स व ट्रेनें आधे से एक घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *