Wednesday, November 12News That Matters

अधिकारी की गुंडागर्दी: महिला पत्रकार से अभद्रता का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप

अधिकारी की गुंडागर्दी: महिला पत्रकार से अभद्रता का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप

देहरादून।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का महिला पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि पत्रकार किसी स्कूल से जुड़ी शिकायत पर जानकारी लेने पहुंची थी, तभी अधिकारी ने असहज व्यवहार करते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

वीडियो वायरल होते ही पत्रकार संगठनों ने घटना की निंदा की है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो कार्यालय के अंदर का बताया जा रहा है, जिसमें अधिकारी पत्रकार से बहस करते हुए अनुचित शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहा है। इस घटना ने विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *