
उत्तराखंड : बिना वीजा उत्तराखंड में रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार। बॉर्डर पार छोड़ने की तैयारी
उत्तराखंड पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को अवैध रूप से भारत में रह रहे होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह महिला पिछले कई वर्षों से बिना वीजा और पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बावजूद भारत में रह रही थी। पुलिस अब उसके खिलाफ डिपोर्टेशन (Deportation) की प्रक्रिया पूरी कर रही है और आने वाले दिनों में उसे बांग्लादेश बॉर्डर पर छोड़ा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला की पहचान रजिया बेगम, पुत्री अब्दुल माजिद मियां, निवासी ग्राम पन्जोरा, थाना कालीगंज, जिला गाजीपुर (बांग्लादेश) के रूप में हुई है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि वर्ष 2019 में रजिया बेगम ने फेसबुक के माध्यम से उत्तराखंड के नाजिम कुरेशी (पुत्र कय्यूम कुरेशी, निवासी इस्लामनगर, गदरपुर) से संपर्क किया था।...