
अमेरिका ने काबुल में मौजूद अपने जवानों के ऊपर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के हमले का खतरा बताया
वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने आगाह किया है कि इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस) काबुल में मौजूद उनके जवानों पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने सीधेतौर पर अपने जवानों को आइएस से खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि ये खतरा काफी बड़ा है। इसलिए अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी को लेकर हर संभव उपायों का इस्तेमाल करना चाहता है। न्यूयार्क टाइम्स की खबर के मुताबिक अमेरिकी एनएसए ने ये बात एक चैनल से हुई बातचीत में कही है। उनसे पूछा गया था कि काबुल एयरपोर्ट पर जिस तरह की भीड़ दिखाई दे रही है, उसमें उन्हें क्या कहीं आतंकी हमले की आशंका दिखाई देती है।
यूएस एनएसए के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इसी तरफ इशारा किया है। जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में हुई प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वो जानते...