Tuesday, March 18News That Matters

अब दर्शनलाल चौक पर की गई खुदाई यातायात में बनी बाधक!

वाह रे स्मार्ट सिटी…

अब दर्शनलाल चौक पर की गई खुदाई यातायात में बनी बाधक!

जगह-जगह सड़कों की खुदाई व्यापारियों, आम जनता एवं वाहन चालकों के लिए बनी है मुसीबत

बड़ा सवाल : आखिर कब तक देहरादून बन पाएगा “स्मार्ट सिटी”?

देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है| पिछले 2 वर्ष से अधिक समय से दून को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि आखिर कब तक यह देहरादून पूरी तरह से स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो जाएगा? कोरोनावायरस के चरम सीमा पर होने के समय से लेकर शुरू हुए स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य आज भी हो रहे हैं I शहर का हाल यह है कि वह इस स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों से बदहाल एवं अव्यवस्थित बना हुआ है | देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निर्माण कार्य में इतनी ज्यादा सुस्ती परवान चढ़ी हुई है कि उसके कार्यों को देखकर व्यापारी जनता एवं वाहन चालक काफी ज्यादा परेशान हो चुके हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में कछुआ चाल ही बनी हुई है| हैरानी की बात यह है कि कई बार स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक अपनी नाराजगी सुस्त रफ्तार होने के कारण जता चुके हैं | बावजूद इसके स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है, जिस कारण से राजधानी का नगरीय क्षेत्र पूरी तरह से अव्यवस्थित एवं बदहाल स्थिति में बना हुआ है|कई जगहों पर गहरे-गहरे गड्ढे खोद डाले गए हैं | बड़ी-बड़ी पाइप लाइनों को बिछाने के लिए शहर अथवा नगर को बदनुमा बना डाला गया है | यह नहीं कहा जा सकता है कि आखिर कब तक यह देहरादून स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हो जाएगा? बहरहाल, यूं तो कई जगहों पर स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर सड़कें खोद डाली गई है और इन सड़कों को खोदकर आगे के निर्माण कार्यों की सुध नहीं ली जा रही है | इस समय राजधानी के हृदय स्थली माने जाने वाले घंटाघर से चंद कदमों के फासले पर ही दर्शन लाल चौक के पास सड़क को खोद डाला गया है, जिससे कि उधर से गुजरने वाला चौतरफा यातायात बुरी तरह से दिनभर प्रभावित हो रहा है| वाहन चालको आम जनता को इस अव्यवस्था से बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है | राजधानी के जिलाधिकारी जोकि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ है, भी अनेक बार सुस्त निर्माण कार्य पर अपनी गहरी नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन राजधानी की सड़कों का हाल बदहाल और बेबस ही बना हुआ है | देहरादून स्मार्ट सिटी कब तक बन जाएगा? यह सिर्फ राम-भरोसे ही कहा जा सकता है |

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *