
सूचना विभाग पर सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी, ध्यान दें: मुख्यमंत्री
-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली। सूचना विभाग के कार्य-कलापों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की ओर से जनहित में लिये गये निर्णयों, कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसमें सूचना के सभी प्रारूपों का बेहतर ढंग से समन्वय कर तत्काल कार्य योजना तैयार की जाए।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग पर सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। उस पर ध्यान दिया जाए, इस मामले में कतई कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने जिला सूचना कार्यालयों को सक्षम व सुविधा संपन्न बनाने के भी निर्देश दिए।
सूचना विभाग के कार्य-कलापों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की ओ...