Friday, November 28News That Matters

Tag: टिहरी जिले का जौल गांव

पुण्यतिथि पर विशेष: श्रीदेव ‘सुमन’ ने 14 वर्ष की किशोरावस्था में ‘नमक सत्याग्रह’ में लिया था भाग

पुण्यतिथि पर विशेष: श्रीदेव ‘सुमन’ ने 14 वर्ष की किशोरावस्था में ‘नमक सत्याग्रह’ में लिया था भाग

राष्ट्रीय
सुशील बहुगुणा टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड --------------------------------- श्रीदेव ‘सुमन’ का जन्म उत्तराखंड के टिहरी जिले के बमुण्ड पट्टी के जौल गांव में 25 मई, 1916 को तारादेवी की गोद में हुआ था. इनके पिता  हरिराम बडोनी क्षेत्र के प्रसिद्ध वैद्य थे. प्रारम्भिक शिक्षा चम्बा और मिडिल तक की शिक्षा उन्होंने टिहरी से पाई. संवेदनशील हृदय होने के कारण वे ‘सुमन’ उपनाम से कवितायें लिखते थे. अपने गांव तथा टिहरी में उन्होंने राजा के कारिंदों द्वारा जनता पर किये जाने वाले अत्याचारों को देखा. 1930 में 14 वर्ष की किशोरावस्था में उन्होंने ‘नमक सत्याग्रह’ में भाग लिया. थाने में डंडो से पिटाई कर उन्हें 15 दिन के लिये जेल भेज दिया गया,पर इससे उनका उत्साह कम नहीं हुआ. अब तो जब भी जेल जाने का आह्वान होता, वे सदा अग्रिम पंक्ति में खड़े हो जाते. पढ़ाई पूरी कर वे हिन्दू नेशनल स्कूल, देहरादून में पढ़ाने...