उत्तराखंड से होगा टीबी का खात्मा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया लक्ष्य
-चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज अपने कैम्प कार्यालय में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य टी.बी. अनुभाग व सूचना विभाग के सहयोग से बनाई गई ‘टी.बी. उपचार एवं समाधान’ लघु फिल्म का आनलाइन अनावरण किया।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड को क्षय रोग से मुक्त करने व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निर्मित लघु फिल्म का चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज अनावरण किया गया। लघु फिल्म में टी.बी. के उपचार व समाधान की जानकारी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत की परिकल्पना के क्रम में उत्तराखंड से टीवी रोग के खात्में के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रावत ने बताया कि सरकार की ओर से निःक्षय पोषण योजना के तहत इलाज की अवधि तक टीबी के रोगियों को पोषाहार के लिए प्रत्येक महीने डीबीटी के माध्यम से 500 रुप...