खनन ठेकेदारी में पार्टनरशिप के नाम पर हड़पे 51 लाख रुपए, आरोपी संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। खनिज पट्टा संचालन (ठेकेदारी) में पार्टनरशिप के नाम पर 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में डोईवाला थाना पुलिस ने संजय कुमार प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही। लेकिन, अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भानियावाला (निकट बसन्त ढाबा) निवासी संजय कुमार प्रजापति पुत्र फूल सिंह ने प्रवीन कुमार, जितेन्द्र कुमार व सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ निवासी डोईवाला व राहुल लोधी निवासी विकासनगर से सुद्धोंवाला देहरादून में खनिज पट्टा संचालन में पार्टनरशिप करने को कहा। अधिक कमाई का हवाला देते हुए उक्त लोगों से लगभग 51 लाख रुपए से अधिक रकम इकट्ठी की।इसका बाकायदा एग्रीमेंट बनाया गया। लेकिन, संजय प्रजापति ने उक्त लोगों को एग्रीमेंट के समय के अनुसार रकम के लाभ का रुपया नहीं दिया। इस पर उक्त चारों लोग संजय कुमार प्रजापति के पट्टा संचालन...