Thursday, October 23News That Matters

Tag: big news on apda live

उत्तराखंड- तुर्की जैसा भूकंप आया तो पलक झपकते जमींदोंज हो जाएगा उत्तराखंड का ये शहर ! जानें वजह!

उत्तराखंड- तुर्की जैसा भूकंप आया तो पलक झपकते जमींदोंज हो जाएगा उत्तराखंड का ये शहर ! जानें वजह!

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- तुर्की जैसा भूकंप आया तो पलक झपकते जमींदोंज हो जाएगा उत्तराखंड का ये शहर ! जानें वजह! उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला भू-गर्भीय हलचलों को लेकर काफी संवेदनशील है. यहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं, ऐसे में जब नेशनल जिओफिजिकल रिसर्च इंसिट्यूट ने उत्तराखंड में तुर्की से भी भयंकर भूकंप की आशंका जताई है तो लोगों में डर का माहौल है. पिथौरागढ़. उत्तराखंड का बॉर्डर जिला पिथौरागढ़ भू-गर्भीय हलचलों को लेकर जाना जाता है. यहां शायद ही कोई हफ्ता ऐसा गुजरा हो, जब बॉर्डर की धरती नहीं डोली हो. प्राकृतिक नजरिए से अतिसंवेदनशील पिथौरागढ़ को जो फाइव में है. एनजीआरआई ने जब तुर्की जैसा भयावह भूकंप उत्तराखंड में आने की आशंका जताई है तो, भूकंप का खौफ यहां के लोगों में और अधिक बढ़ गया है. चीन और नेपाल बॉर्डर पर बसा पिथौरागढ़ भूकंप के लिहाज के सबसे अधिक संवेदनशील है. यहां की धरती अक्सर कम ...