Tuesday, July 1News That Matters

Tag: big news on idea for news

पुलिस ने खुलवाया होटल का कमरा तो..! इस हालत में मिली लड़का-लड़की की लाश कि उड़ गए सबके होश!

पुलिस ने खुलवाया होटल का कमरा तो..! इस हालत में मिली लड़का-लड़की की लाश कि उड़ गए सबके होश!

उत्तराखण्ड, देहरादून
पुलिस ने खुलवाया होटल का कमरा तो..! इस हालत में मिली लड़का-लड़की की लाश कि उड़ गए सबके होश! एक युवक और युवती होटल के कमरे में रह रहे थे, लेकिन कई घंटों से दरवाज़ा नहीं खुला था. और जब दरवाजा खुला तो होटल के स्टाफ ही क्या पुलिस बल भी कमरे के भीतर का नजारा देखकर भौचक्का रह गया. आनन फानन में जांच शुरू हुई. आसपास तक सनसनी फैल गई है और हर तरफ यही चर्चा हो रही है कि यह केस मर्डर का है या सुसाइड का! ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक होटल से युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. कमरे के अंदर युवक का शव पंखे से लटका हुआ था जबकि युवती मृत अवस्था में बेड पर पड़ी हुई थी. कमरा अंदर से बंद था. दोनों की शिनाख्त हो चुकी है. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच फुर्ती से की जा रही है कि यह मामला हत्याकांड है या आत्महत्या. पुलिस से मिली जानका...