Tuesday, January 13News That Matters

Tag: big on ucn

हरिद्वार का वह मंदिर जिसे बनवाने के लिए लाल देवी के सपने में आई थी वैष्णो माता,जानिए पूरी खबर!

हरिद्वार का वह मंदिर जिसे बनवाने के लिए लाल देवी के सपने में आई थी वैष्णो माता,जानिए पूरी खबर!

उत्तराखण्ड
हरिद्वार का वह मंदिर जिसे बनवाने के लिए लाल देवी के सपने में आई थी वैष्णो माता,जानिए पूरी खबर! माता लाल देवी के स्वप्न में आकर माता वैष्णो देवी ने उन्हें हरिद्वार में जम्मू जैसा मंदिर बनाने को कहा था. जिसके बाद माता लाल देवी द्वारा वैष्णो देवी का जम्मू जैसा ही मंदिर हरिद्वार में निर्माण कराया गया .इस मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंग, माता के 9 रूप, अमरनाथ गुफा, माता लाल देवी का स्थान और अन्य देवी-देवताओं के स्थान बनाए गए है. उत्तराखंड का हरिद्वार एक धार्मिक स्थल है, जहां पर हर की पौड़ी समेत कई मठ और मंदिर है. जिनमें श्रद्धालु देश-विदेश से यहां घूमने और पूजा-पाठ करने आते है. ऐसा ही एक मंदिर उत्तरी हरिद्वार में है , जिसे गुफा वाला वैष्णो माता का मंदिर कहते है. इस मंदिर को माता लाल देवी द्वारा बनवाया गया था. यह एकदम जम्मू में स्थित वैष्णो देवी के मंदिर जैसा है. बताया जाता है कि माता लाल देव...