Friday, March 14News That Matters

Tag: Breaking Uttar Pradesh News

चार घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट का आया बड़ा फैसला , लालू यादव दोषी करार|

चार घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट का आया बड़ा फैसला , लालू यादव दोषी करार|

उत्तरप्रदेश, क्राइम
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चार घोटाले के पांचवें केस में दोषी करार कर दिया गया | बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चार घोटाला के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये कि अवैध निकासी मामले में ट्रायल को दोषी करार कर दिए गए है | आरके राणा, जगदीश शर्मा, धुर्व भगत को भी सीबीआइ कोर्ट ने दोषी पाया है साथ ही वहीँ 24 अभियुक्त इस मामले में बरी कर दिए है | सीबीआइ कोर्ट परिसर से यह महत्वपूर्ण खबर आ रही की चारा घोटाला मामले के कई अभियुक्त अभी तक अदालत नहीं पहुँच पाए है और इसी के साथ अदालत ने कहा है की किसी भी सूरत में आरोपियों को शाम तक अदालत आना ही होगा, अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है | चार घोटाले के पांचवे केस में लालू यादव दोषी करार ठहराये गए है | 18 फरवरी को सजा का ऐलान होगा | व लालू यादव डोरंडा ट्रेजरी घोटाले में दोषी करार ...