
हिमाचल प्रदेश में बड़ा बस हादसा, 15 की मौत, कई घायल
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब नैना देवी मार्ग पर एक निजी बस अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते पहाड़ से अचानक मलबा और बड़े पत्थर बस पर गिर पड़े। हादसे के वक्त बस में करीब 25 यात्री सवार थे।
दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।...