Wednesday, July 2News That Matters

Tag: #internationl cronofacial surgery confrence news

उत्तराखंड : क्रेनियोफेशियल सर्जरी विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ आयोजित

उत्तराखंड : क्रेनियोफेशियल सर्जरी विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ आयोजित

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : क्रेनियोफेशियल सर्जरी विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ आयोजित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में क्रेनियोफेशियल सर्जरी विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेश से जुटे विशेषज्ञों ने क्रेनियोफेशियल सर्जरी से जुड़ी कई अहम जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया और उनसे अपने अनुभव साझा किए। एम्स,ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह व संकायाध्यक्ष (अकादमिक) प्रो. जया चतुर्वेदी की देखरेख में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तत्वावधान में आयोजित क्रेनियोफेशियल सर्जरी विषय पर आधारित सम्मेलन का डीन (रिसर्च) प्रो. शैलेंद्र शंकर हांडू व अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आर.बी. कालिया ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीन (रिसर्च) एसएस हांडू ने विषय आधारित कोर्स संबंधी जानकारी दी...