Wednesday, April 30News That Matters

Tag: kaba news

‘का बा’ फेम सिंगर को UP पुलिस का नोटिस, इन 7 सवालों का देना होगा जवाब !

‘का बा’ फेम सिंगर को UP पुलिस का नोटिस, इन 7 सवालों का देना होगा जवाब !

उत्तरप्रदेश
'का बा' फेम सिंगर को UP पुलिस का नोटिस, इन 7 सवालों का देना होगा जवाब ! यूपी में का बा सीजन-2 के वर्जन के लॉन्च पर यूपी की कानपुर देहात पुलिस ने एक्शन लेते हुए 'का बा' फेम सिंगर और पॉपुलर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस थमाया है. इस नोटिस के जरिए नेहा पर समाज में वैमनस्यता और तनाव की स्थिति पैदा करने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं. इस नोटिस के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने ट्वीट करके यूपी पुलिस को घेरते हुए प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को कानपुर पुलिस का नोटिस आपको बताते चलें कि कानपुर के मड़ौली अग्निकांड मामले में एक मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इसी मामले को थीम में रखकर नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया था. गाने के बोल थे, 'यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर...