
अवैध सम्बन्ध के चलते युवक ने अपनी पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट |
अवैध सम्बन्ध के चलते युवक ने अपनी पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट |
वैध सम्बन्ध के चलते जौनपुर के एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी, और फिर खुद को भी उताएअ मौत के घाट ,
रिश्तों की कलह ने छीन लिया तीन मासूमों से साया, घर में हुई वारदात से अंजान |
रिश्तों के बीच पैदा हुई खलिश हंसते खेलते परिवार पर कहर बनकर टूटी। पत्नी और सास का कत्ल कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले निखिल के दोनों बेटे अनाथ हो गए। पहली पत्नी की बेटी का भी अब कोई सुधलेवा नहीं है। फिलहाल बच्चे अपनी बुआ के पास हैं।
जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी निखिल उर्फ सोनू नाथ ने पाटल से हमला कर अपनी पत्नी नीशु और सास जयंती की नृशंस हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह अपने दोनों बेटों स्पर्श, ओम के साथ ही पहली पत्नी की बेटी स्तुति को अमरोहा में अपनी बहन सोनिया के घर छोड़ गया था। बच्चों के फूफा अंकित ने बताया क...