 
            ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’, आज निकलेगा मेगा ड्रा, होगी विजेताओं की घोषणा, पहले पुरस्कार में मिलेगी दो इलेक्ट्रिक कारें, देखें अन्य पुरस्कार
            आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में इस योजना का मेगा ड्रा निकाला जाएगा और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेगा ड्रा में कुल 1888 पुरस्कार दिए जाएंगे। दरअसल जीएसटी बिल लेने की आदत को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना 1 सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक शुरू की थी। इसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के तहत उपभोक्ता को खरीदारी के बाद जीएसटी बिल अपलोड करना होता था। वहीं हर महीने लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें करीब 1500 विजेताओं को मोबाइल, स्मार्टवॉच ईयरबड्स जैसे उपहार दिए गए.
योजना 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी सितंबर 2024 में अंतिम मासिक लकी ड्रा निकाला गया। लेकिन इसके मेगा ड्रा का इंतजार उपभोक्ता पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से कर रहे थे। जो आज खत्म होगा। इस संबंध में राज्य कर विभाग के विशेष आयुक्त आई.एस. बृजवाल ने जानकारी ...