
सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, NTPC के विरोध में जमकर की नारेबाजी |
सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, NTPC के विरोध में जमकर की नारेबाजी |
बड़ी संख्या में लोग जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर पालिका परिषद के सामने एकत्रित हुए। आंदोलनकारियों ने एनटीपीसी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर अब लोग और ज्यादा आक्रोशित हो गए हैं। एनटीपीसी की टनल का विरोध समेत विभिन्न मांगो को लेकर स्थानीय लोगों ने विशाल आंदोलन खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़े :- http://uttaranchalcrimenews.com/with-the-landslide-2-21-crore-liters-of-water-has-leaked-from-the-hill-so-far-a-puzzle-for-scientists/
शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर पालिका परिषद के सामने एकत्रित हुए। आंदोलनकारियों ने एनटीपीसी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
बता दें कि अभी तक जोशीमठ में 863 भवनों में दरारें दर्ज की गई हैं, जबकि 181 भ...