
दिल्ली- रैपिड रेल की सीट पर लगा ये ‘कान’, ट्रायल रन के दौरान सुर्खियों में रही डिजाइन!
दिल्ली- रैपिड रेल की सीट पर लगा ये 'कान', ट्रायल रन के दौरान सुर्खियों में रही डिजाइन!
देश का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आरटीएस जल्द शुरू होने वाला है. दिल्ली-मेरठ आरटीएस कॉरिडोर के दुहाई डिपो-साहिबाबाद सेक्शन को जल्द ही खोलने की तैयारी चल रही है.
दिल्ली-मेरठ RRTS मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इस रैपिड रेल का ट्रायल रन हो चुका है. कॉरिडोर पर 30 रैपिड ट्रेनें दौड़ेंगी. शुरुआत में 13 को संचालन की अनुमति दी जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार पूरी तरह से ये ऑपरेशन शुरू होने पर दिल्ली-मेरठ ट्रांजिट बस 50 मिनट में संभव हो जाएगा.
एनसीआर की 'मिनी बुलेट ट्रेन'
इस रैपिड रेल को एनसीआर (NCR) की मिनी बुलेट ट्रेन के रूप में देखा जा रहा है. इसके कोच दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपिड रेल सिस्टम के साहिबाबाद-दुहाई सेक्शन पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा...