Tuesday, January 13News That Matters

Tag: paltan bazar news

सज गया देहरादून का पलटन बाजार, व्यापारियों को सरकार से मिली है यह सौगात!

सज गया देहरादून का पलटन बाजार, व्यापारियों को सरकार से मिली है यह सौगात!

उत्तराखण्ड, देहरादून
सज गया देहरादून का पलटन बाजार, व्यापारियों को सरकार से मिली है यह सौगात! उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पलटन बाजार की दुकानें अब सुंदर और एक समान दिखने लगी है. सरकार ने व्यापारियों को अब शेड की सौगात दी है.स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने वाले इस काम की सराहना सिर्फ सत्ता पक्ष और आम जनता ही नहीं बल्कि कांग्रेस व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष भी कर रहे है.इसके लिए लगभग 5 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है . देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पलटन बाजार की दुकानें अब सुंदर और एक समान दिखने लगी है. सरकार ने व्यापारियों को अब शेड की सौगात दी है. अगर दुकानदार को यह काम करवाना होता, तो उन्हें 30 से 40 हजार रुपये खर्च करना पड़ता लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें यह निःशुल्क मिल रहा है . धमावाला बाजार के दुकानदार गुरविंदर सिंह का कहना है कि हम लोगों के लिए सरकार ने अच्छी सुविधा कर दी है. इ...