Thursday, July 3News That Matters

Tag: #pg college news

उत्तराखंड : भू-धंसाव से खतरे में आया पीजी कॉलेज का छात्रावास, भवन का आंगन ध्वस्त, छात्र किए शिफ्ट

उत्तराखंड : भू-धंसाव से खतरे में आया पीजी कॉलेज का छात्रावास, भवन का आंगन ध्वस्त, छात्र किए शिफ्ट

उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : भू-धंसाव से खतरे में आया पीजी कॉलेज का छात्रावास, भवन का आंगन ध्वस्त, छात्र किए शिफ्ट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर का भागीरथी छात्रावास भी भू-धंसाव से खतरे की जद में आ गया है। पीजी कॉलेज में भागीरथी छात्रावास में 16 अगस्त की रात को भू-धंसाव होना शुरू हुआ था और भवन का आंगन ध्वस्त हो गया था। इसके बाद उसके आगे का पुश्ता टूट गया। खतरे को देखते हुए यहां रहने वाले 34 छात्रों को कॉमर्स के भवन के एक हॉल में शिफ्ट कर दिया है। इसके आगे बिजली का पोल भी खतरे की जद में आ गया है। सुरक्षा को देखते हुए ऊर्जा निगम ने उस जगह की बिजली काट दी है। वहीं इस छात्रावास के टूटे पुश्ते का मलबा प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर के पीछे जा रहा है। जबकि स्कूल के आंगन का पुश्ता भी टूट चुका है। इससे विद्यालय को भी खतरा हो गया है। पिछले सप्ताह हुई अतिवृष्टि से मठ, बेमरू व स्यूंण गांव की सड़क जगह-जगह ध्...