Sunday, October 26News That Matters

Tag: ukrain on ucn news

उक्रैन के बाद रूस ने इस देश को दे दिया बड़ा झटका! जंग के बीच उठाया ये कदम!

उक्रैन के बाद रूस ने इस देश को दे दिया बड़ा झटका! जंग के बीच उठाया ये कदम!

देश-विदेश
उक्रैन के बाद रूस ने इस देश को दे दिया बड़ा झटका! जंग के बीच उठाया ये कदम! यूक्रेन का साथ देने वाले पोलैंड पर रूस ने कार्रवाई की है. इससे पोलैंड की मुश्किल बढ़ सकती है. पोलैंड ने यूक्रेन को लेपर्ड टैंक दिए हैं, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और अब इसको 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान, रूस का कहर उन देशों पर भी बरपा है जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन का साथ दिया है. जंग के दौरान रूस ने अब पोलैंड (Poland) को बड़ा झटका दिया है. रूस ने पोलैंड की तेल सप्लाई को बंद कर दिया है. जिसकी वजह से अब पोलैंड के सामने तेल का संकट खड़ा हो सकता है. पोलैंड के प्रमुख तेल एवं गैस ग्रुप पीकेएन ओर्लेन के मुताबिक, रूस ने द्रुजबा पाइपलाइन के माध्यम से पोलैंड को मिलने वाले तेल की आपूर्ति को बंद कर दिया है. पोलैंड का कहना है कि अब उसे तेल के लिए किसी...