Friday, March 21News That Matters

तांशीपुर में एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर कर दी गई हत्या |

तांशीपुर में एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर कर दी गई हत्या |

तांशीपुर में एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की बेटी ने परिचितों पर प्रॉपर्टी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव तांशीपुर निवासी लीलावती (80) अपनी विधवा बेटी कमलेश के साथ गांव में रह रही थी।

बुधवार दोपहर करीब दो बजे कमलेेश अपने बेटी को स्कूल से लेने चली गई। इस दौरान किसी ने लीलावती की गला रेतकर हत्या कर दी। करीब तीन बजे कमलेश बेटी को स्कूल से लेकर घर पहुंची और मां को आवाज लगाई लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। कमलेश ने किसी तरह धक्का मारकर दरवाजा खोला।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/chief-minister-yogi-adityanath-gifted-hostels-to-policemen-said-it-is-necessary-to-maintain-law-and-order/

उसने घर के आंगन का नजारा देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। लीलावती का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मृतका की बेटी ने आरोप लगाया कि परिचितों ने प्रॉपर्टी विवाद में मां की हत्या की है
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार तांशीपुर गांव में लीलावती अपनी विधवा पुत्री के साथ एक मकान में रह रही थी। कमलेश की शादी बिझौली गांव में हुई थी।
करीब 13 वर्ष पूर्व उसके पति का देहांत हो गया था। तभी से वह अपनी मां के साथ तांशीपुर में रह रही थी।
बताया जा रहा है कि महिला की बेटी ने बिझौली गांव से अपनी प्रॉपर्टी बेचकर तांशीपुर गांव में कुछ प्रॉपर्टी ले ली थी। मृतका के नाम पर भी कीमती प्रॉपर्टी थी। इसे लेकर परिचितों से विवाद चला आ रहा था।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *