पिथौरागढ़ : भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू
पिथौरागढ़ : भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) — भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी के ऊपर बने नए मोटर पुल का निरीक्षण बुधवार को नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने किया। इस मोटर पुल का निर्माण चारचूम (धारचुला) क्षेत्र में चल रहा है और यह बहुत जल्द चालू होने की उम्मीद है।
राजदूत शर्मा ने कहा कि पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और इसके दोनों ओर संपर्क मार्गों (लिंक रोड) का काम भी अंतिम चरण में है, जिसे दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा और सीमा शुल्क के लिए शेड्स का निर्माण होगा और पुल को औपचारिक रूप से संचालन के लिए तैयार किया जाएगा।
यह मोटर पुल भारत-नेपाल के बीच व्यापार, पारवहन और सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ावा देगा तथा दोनों देशों के बीच लोग-से-लोग संपर्क और मजबूत करेगा। इसे चालू होने से सीमा पार यात्रा, वाणिज्यिक गतिविधिय...








