
दिग्गज सिंगर बप्पी लाहिड़ी ने दुनिया से किया अलविदा | शुरू हुआ अंतिम संस्कार |
दिग्गज सिंगर बप्पी लाहिड़ी ने दुनिया से किया अलविदा , शुरू हुआ अंतिम संस्कार |
दिग्गज सिंगर बप्पी लाहिड़ी नहीं रहे आज हमारे बीच परिवार के सदयों द्वारा अंतिम संस्कार की साड़ी तैयारियां कर डी गयी है जन्कर्री के मुताबिक लाहिड़ी हाउस से बप्पी डा का पार्थिक शरीर बिले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान गृह के लिए खुले ट्रक में फूलों से सजाकर ले जाया जायेगा | बता दें की बप्पी लाहिड़ी का निधन मंगलवार को रात पौने 12 बजे के आस-पास हुआ था लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया, क्योंकि बप्पी लाहिड़ी का बेटे बप्पा लाहिड़ी अमेरिका में थे, और देर रात बुधवार को ही मुंबई पहुँचे
महान गायक संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है और उनके दोस्त परिवार और प्रशंसक उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए एकत्र हुए है उनके पार्थिक शरीर को श्मशान ले जाने के दृश्य सामने आये |
लेजेंडरी सिं...