Sunday, February 16News That Matters

महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत के लाइव वीडियो में एंट्री के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ग्राउंड पर तो मौज मस्ती करते ही हैं। मैदान के बाहर भी उनका यह अंदाज देखने को मिलता है। टीम इंडिया कैरेबियाई दौर पर है और फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका हिस्सा पंत नहीं हैं। वह टी-20 सीरीज में खेलने के लिए दौरे पर पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ मस्ती की। पोस्ट की खास बात यह है कि इसमें थोड़ी देर के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ देर के लिए जुड़े। यह वीडियो इतना मजेदार है कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े :https://uttaranchalcrimenews.com/the-terrorists-managed-to-escape-from-the-encounter-site-by-breaking-the-security-cor

बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत के लाइव वीडियो में एंट्री के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। हालांकि, 2019 में अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले लेने वाले इस क्रिकेटर ने तुरंत कैमरा ढक दिया। पंत के साथ रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव लाइव आए। इसके थोड़ी देर बाद माही की पत्नी शाक्षी धोनी भी जुड़ गईं। उन्होंने हाय-हैलो के बाद कैमरा धोनी की घुमा दिया।

धोनी थोड़े असहज दिखे, लेकिन उन्होंने हाय किया। इस दौरान पंत ने कहा, ” माही भाई क्या हाल हैं। रखो रखो, भैया को थोड़ा लाइव पर रखो।” इसके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने फोन का कैमरा ढक दिया। इसके बाद पंत बोलते हैं, “कलर लगाया हुआ था लग रहा था। बंद कर दिया फोन। तभी सूर्यकुमार यादव बोलते हैं, “तूफान आया हुआ है बाहर।”

इस महीने की शुरुआत में, धोनी एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले थे। धोनी की ओपनर बल्लेबाज इशान किशन और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई थीं। ऋषभ पंत मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के साथ वेस्टइंडीज पहुंचे।

यह भी पढ़े :- https://uttaranchalcrimenews.com/the-subordinate-services-selection-commission-conducted-the-recruitment-examination-for-196-posts-of-gram-panchayat-development-officer-on-march-6-2016/

ये सभी खिलाड़ी 29 जुलाई से 7 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए बाकी टीम के साथ जुड़ेंगे। पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। टीम ने 2-0 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर लिया है। आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

उत्तराँचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *