Fri. Nov 22nd, 2024

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को खेल एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी |

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को खेल एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी |

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को खेल एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी |

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को खेल एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी |

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को खेल एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उदयनिधि कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने विधायक बेटे उदयनिधि स्टालिन को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है। चेन्नई स्थित राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल आरएन रवि ने बुधवार को सीएम स्टालिन और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की उपस्थिति में उदयनिधि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पिता की तरह सफेद शर्ट पहने उदयनिधि ने तमिल भाषा में मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह 10 मिनट में खत्म हो गया। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सहित डीएमके के अन्य सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए। वहीं, राज्य की मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने समारोह का बहिष्कार किया। अन्नाद्रमुक ने सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। 45 वर्षीय उदयनिधि को राज्य के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।

बता दें, उदयनिधि स्टालिन डीएमके यूथ विंग के सचिव हैं। उदयनिधि को खेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री बनने के बाद उदयनिधि कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। साथ ही उदयनिधि ने कहा कि वह अपने काम से राजनीति में परिवारवाद को लेकर आलोचना का जवाब देंगे।

10 मंत्रियों के विभागों में फेरबदल
वहीं, सीएम स्टालिन ने 10 मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। उदयनिधि को विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन (एसपीआई) पोर्टफोलियो भी आवंटित किया गया, जो पहले मुख्यमंत्री के पास था। उन्हें गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

वरिष्ठ मंत्री आई पेरियासामी को ग्रामीण विकास के साथ पंचायत विभाग आवंटित किया गया है। पहले उनके पास सहकारिता विभाग था, लेकिन कथित तौर वह इससे खुश नहीं थे। नए फेरबदल में शिव वी मेयनाथन को पर्यावरण और जलवायु विभाग मिला है, पहले उनके पास युवा कल्याण एवं खेल विकास विभाग था।

एम मथिवेंथन नए वन मंत्री
ग्रामीण विकास मंत्री केआर पेरियाकरुप्पन को फिर से सहकारिता विभाग सौंपा गया है। जबकि वन मंत्री के रामचंद्रन अब पर्यटन विभाग संभालेंगे। पीके सेकर बाबू को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (CMDA) का जिम्मा सौंपा गया है। एम मथिवेंथन अब राज्य के नए वन मंत्री होंगे। इससे पहले उनके पास पर्यटन विभाग था।

उत्तराँचल क्राईम  न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *