उफ! पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में करने पड़ रहे गंदगी के दर्शन
नगर निगम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर है यह पार्क
देहरादून – उत्तराखंड राज्य में पर्यटन सीजन के अलावा चारधाम यात्रा संचालित हो रही है और इसके लिए देहरादून शहर मुख्य रूप से इन्हीं श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार भी है | इसी प्रवेश द्वार से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को अनेक स्थानों पर गंदगी एवं अव्यवस्थाओं के नजारे अथवा दृश्य जहां देखने को मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न पार्क स्थलों में आकर सुकून की सांस लेने वाले लोगों को भी गंदगी के नजारों के दर्शन करने पड़ रहे हैं |

इन्हीं में एक सार्वजनिक पार्क स्थानीय गांधी रोड स्थित दर्शन लाल चौक के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क है इस पार्क में कूड़ा- गंदगी देखी जा रही है | पार्क में कूड़ा-गंदगी होने से कई सभ्य परिवार के लोग पार्क में बैठने से गुरेज कर रहे हैं | जानकारी में आया है कि इस पार्क में अक्सर कई नशेड़ी अपना डेरा डाले रहते हैं | हैरानी की बात यह है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क से चंद कदमों के फासले पर ही नगर निगम कार्यालय है जहां पर नियर मेयर ही नहीं बैठते हैं, बल्कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा पार्षद गण भी मौजूद रहते हैं, ऐसे में इन सभी की कार्यशैली पर वाले निशान लगता है |
उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |