Thursday, February 13News That Matters

सीएम और पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर

सीएम और पूर्व सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर

* चंपावत उपचुनाव : पुष्कर सिंह धामी को पसीने छुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हरीश रावत

* विधानसभा का चुनाव लगातार दो बार हार चुके हैं पूर्व सीएम हरीश रावत

* 31 मई को होना है मतदान और 3 जून को मतगणना

देहरादून – चंपावत उपचुनाव की तिथि बेहद नजदीक आ गई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो कि अपनी पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार स्वयं चंपावत उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी हैं, पूरे जोर-शोर के साथ चंपावत विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं और साथ ही अब तक विकास से संबंधित कई घोषणाएं भी कर चुके हैं | क्षेत्र की जनता का रुझान एवं जन समर्थन अपार रूप में भी पुष्कर सिंह धामी को पूरी तरह से मिलता दिखाई दे रहा है| ऐसे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा के प्रत्याशी युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव का अखाड़ा बहुत ही दमदार तरीके से जीतेंगे और अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी को भारी अंतर से शिकस्त देंगे |मुख्य बात यह है कि चंपावत उपचुनाव के अखाड़े में जहां पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में भाजपा का पूरा हुजूम एवं क्षेत्र की जनता का रिकॉर्ड तोड़ जनसमर्थन दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ममता गहतोड़ी के पक्ष में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हरीश रावत चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं, जो कि सीधे पुष्कर सिंह धामी की जीत की राह में रोड़ा बने हुए हैं | खास बात यह भी है कि कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी अखाड़े में उतरे हरीश रावत स्वयं ही पिछले दो चुनाव में भाजपा से मात खा चुके हैं तथा विधानसभा का आम चुनाव हार चुके हैं |आगामी 31 मई को इस चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान होना है और तत्पश्चात 3 जून को चुनाव परिणाम आ जाएगा, क्योंकि मतदान के लिए समय बहुत ही नजदीक आ चुका है | इसलिए चुनाव बहुत ही दिलचस्प और कांटेदार समझा जा रहा है I हालांकि चुनावी अखाड़े में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेसियों का वह हुजूम नदारद दिखाई दे रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी | ऐसे में कांग्रेस का अपेक्षित प्रचार व प्रसार खामोशी में ही सिमटा हुआ दिखाई दे रहा है | इससे कॉन्ग्रेस बेहद कमजोर प्रतीत हो रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत ही मजबूती के साथ अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं | देखना यह है कि अब हरीश रावत अपनी पार्टी के महिला प्रत्याशी के पक्ष में कितने वोट हासिल कर पाते हैं और भाजपा के पुष्कर सिंह धामी कितना दमखम दिखाने में कामयाब होते हैं? बहरहाल, चंपावत-उपचुनाव बहुत ही नजदीक आ चुका है और मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की दिलचस्पी जनता से मिलने की दिशा में काफी अधिक बढ़ रही है|

उत्तरांचल क्राईम न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *