सीएम धामी ने किया सुद्धोवाला में अक्षय पात्र किचन का शुभारंभ #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews उत्तराखंड की दूसरी और देश की 63 वीं अक्षय पात्र किचन योजना का शुभारंभ हंस फाउंडेशन और प्रदेश सरकार के सहयोग से संचालित होगी किचन 32 हजार छात्रों को किचन के माध्यम से परोसा जाएगा मिड डे मिल का भोजन शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत,पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी रहे मौजूद हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज रहे मौजूद
उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट