Monday, February 10News That Matters

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लगाए बीजेपी पर आरोप #ucn

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लगाए बीजेपी पर आरोप #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews कहा बीजीपी को मेरे किये गए काम खटकते हैं पौड़ी में मंदिर बनाने को लेकर मगये गए आरोप निराधार है -गणेश गोदियाल शिकायतकर्ता ने धन सिंह रावत को ही क्यों पत्र लिखा? अगर किसी को भी कोई अप्पति थी तो विभागीय मंत्री से मिलते बिनसर मंदिर का बजट 4 करोड़ रुपये, खर्च हुए 3 करोड़ 25 लाख 10 करोड़ का आरोप हमारे ऊपर लगाया गया जबकि खर्च 3 करोड़ 25 लाख खर्च हुए अभी तक सिर्फ छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगये गए हैं पैसा खर्च बीजेपी के शासन में हुए

उत्तरांचल क्राइम न्यूज़ के लिए ब्योरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *