शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तराखंड सरकार पर्यटन व परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता देने जा रही है। उसके लिए बाकायदा आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है। आर्थिक पैकेज से राज्य के एक लाख 63 हजार लोगों को लाभ होगा। जबकि, आर्थिक सहायता पर 200 करोड़ रुपए खर्च होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड के कारण विभिन्न पर्यटक गतिविधियों व चारधाम यात्रा की व्यवस्था में कार्यरत लोगों और उनके व्यवसाय पर सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान में चारधाम यात्रा व अन्य पर्यटक स्थलों के बन्द होने से होटल व्यवसाय, परिवहन व्यवसाय एवं अन्य गतिविधियाँ ठप हैं।
विषम आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ऐसे क्षेत्रों में कार्यरत/व्यवसायरत लोगों के बैंक खाते में सीधे धनराशि भेजेगी। इसके साथ ही विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के लिए लाइसेंस शुल्क आदि पर भी छूट दी जायेगी।